Time Table

PRSU Annual Exam Time Table 2025 Released, Download PDF

Published by: Aishwarya Sharma
Published on:

PRSU Annual Exam Time Table 2025 Released: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होगी। इसकी समय-सारणी जारी हो गई है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए समेत अन्य की परीक्षा होगी। पिछली बार 5 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी। इस बार की वार्षिक परीक्षा यूजी सेकंड और थर्ड ईयर नियमित, भूतपूर्व, प्राइवेट, व पूरक छात्रों के लिए होगी। जबकि प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा सिर्फ पूरक के छात्रों के लिए है। इसके अलावा पहले की तरह की प्राइवेट छात्रों के लिए पीजी की परीक्षा होगी।

Pandit Ravishankar Shukla University Raipur Time Table 2025

बीए की परीक्षा 1 मार्च से 23 अप्रैल तक होगी। बीकॉम की 1 मार्च से 8 अप्रैल तक। बीएससी की 1 मार्च से 26 अप्रैल। बीसीए की 1 मार्च से 8 अप्रैल को होगी। होमसाइंस का पेपर 1 मार्च से 2 अप्रैल तक होगी। वहीं दूसरी ओर पीजी की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होगी। वार्षिक परीक्षा के लिए इस बार करीब 75 हजार फॉर्म आए हैं। पिछली बार डेढ़ लाख से अधिक आवेदन मिले थे। यूजी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली से होने की वजह से वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या कम हुई है। यूजी की परीक्षा के लिए करीब 60 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि पीजी के लिए करीब 15 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। नए सत्र से यूजी सेकंड ईयर की पढ़ाई भी सेमेस्टर आधारित हो जाएगी। इसलिए अगले साल वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या और कम होगी।

PRSU Annual Exam Time Table 2025

वहीं दूसरी ओर बीएड फर्स्ट सेमेस्टर, एमएड स्पेशल एजुकेशन फर्स्ट सेमेस्टर, बी. फार्मेसी और एम. फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है। यहा परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होगी। गौरतलब है कि रविवि की सेमेस्टर परीक्षा जनवरी से शुरू है। बीएड में इस बार प्रवेश देर तक हुए इसलिए फरवरी में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है।

Important Links

Official WebsiteClick Here
PRSU Annual Exam Time Table PDFClick Here

Leave a Comment